Best Business Idea In Hindi | बिजनेस आइडियाज जो देंगे 2050 तक सबसे ज्यादा कमाई

0
512

Best Business Idea In Hindi  आज के दौर में जहाँ टेक्नोलॉजी की इतनी तरक्की हो चुकी है और लोग हर चीज़ में टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हैं वहां बिजनेस आइडियाज की परिभाषा काफी बदल चुकी है।

विश्व की सबसे बड़ी जनसँख्या में से एक हमारा देश भारत है। अब जहाँ इतनी विशाल जनसँख्या है वहां ग्राहकों की कमी कभी हो ही नहीं सकती, कमी अगर है तो एक सही बिज़नेस प्लान की जिसे आप बेहतर ढंग से चला पाएं और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाएँ।

Download Lio

 

बिज़नेस हमेशा से ही भारतीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है, इंसान अगर नौकरी भी करता है तब भी उसके मन में हमेशा एक विचार यही रहता है की कब वो अपना खुद का बिज़नेस शुरू करे।

आपके इसी विचार को बल देने के लिए हमने इस लेख में बिजनेस आइडियाज की कुछ मुख्य केटेगरी और उसकी लिस्ट बनाई है जो 100% आपके काम की है। अगर आप फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज के बारे में सोच रहे है तो मेरा ये लेख ज़रूर पढ़े।

Lio App के इस लेख में आप हमारे साथ अंत तक जुड़ें रहिये, क्योंकि हम आपके साथ बिज़नेस का एक सीक्रेट भी शेयर करने वाले हैं।

आपके स्मॉल बिजनेस का बड़ा साथी

Lio App में है दुकान, छोटे व्यवसाय और अन्य सभी बिजनेस के लिए 100 से ज्यादा रेडीमेड रजिस्टर जहाँ आप अपना पूरा बिजनेस आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
Download Lio

वो भी फ्री में

बुक फ्री लाइव डेमो

 

बिज़नेस क्या है और क्यों सही है?

आपको इस सवाल का बहुत हद तक जवाब पता होगा ही लेकिन हम आपको बिज़नेस के कुछ ऐसे मुख्य बिंदु बताएँगे जो शायद आपने कहीं और पढ़ा नहीं होगा।

सबसे पहले बिज़नेस क्या है? तो इसका सबसे सरल जवाब यही है कि जहाँ आप अपने खुद के मालिक होते हैं और सारी जिम्मेदारियां और निर्णय सब आपके हाथों में ही रहता है। बिज़नेस की मूल परिभाषा यही है, उसके बाद बिजनेस आइडियाज की बहुत सी अन्य केटेगरी हैं जहाँ आप कुछ सामान बेचने वाला बिज़नेस करें या कुछ सर्विस देने वाला।

आज के दौर में बहुत से ऐसे बिज़नेस हैं जो ग्राहकों की मांग के हिसाब से डिज़ाइन किये गए हैं। जैसे, आप सभी ने जोमाटो (Zomato) का नाम तो सुना ही होगा तो इसका बिज़नेस मॉडल ही वही है की ये देश के सभी रेस्टोरेंट/कैफ़े/होटल को एक प्लेटफार्म पर लाये तक हर व्यक्ति उस जगह से अपनी पसंदीदा चीज़ चुन कर खाने का आनंद उठा सके।

आगे हम आपको यह बताएँगे की आपके लिए कौनसे बिजनेस आइडियाज लाभदायक (Profitable) होंगे और कैसे उन बिज़नेस से आपको आने वाले कई सालों तक अच्छी कमाई होती रहेगी।

बेस्ट बिजनेस आइडियाज की केटेगरी

इस लेख में थोड़ी जान लाते हुए और आपको ज्यादा इंतज़ार ना करवाते हुए हम आपको बताएँगे की आज के दौर में वो कौनसी बिज़नेस केटेगरी हैं जो सबसे ज्यादा सफल है और कैसे।

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस | Manufacturing Buisness

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस असल में ऐसे बिज़नेस होते हैं जिसमें आप एक इंडस्ट्री सेटअप करते हैं (भले ही छोटी) और उसमें किसी प्रोडक्ट का निर्माण करते हैं और सीधा होलसेलर/डिस्ट्रीब्यूटर आदि को बड़ी मात्रा में बेचते हैं।

इस बिज़नेस का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की आपके प्रोडक्ट पर आप ज्यादा से ज्यादा मार्जिन निकाल सकते हो और अपना प्रॉफिट बढ़ा सकते हो। मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज में आपको स्टाफ, कच्चे सामान, मशीन और टूल्स आदि की ज़रूरत होती है जिससे आप अपने प्रोडक्ट का निर्माण सही रूप से कर पाएं।

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में बहुत से जोखिम जुड़े होते हैं जैसे कम प्रोडक्शन हो तो मार्केट की डिमांड पूरी नहीं होती और ज्यादा प्रोडक्शन कर लेने से हो सकता है आपका प्रोडक्ट ना बिकने से आपको घाटा भी झेलना पड़े।

स्मॉल स्केल बिज़नेस | Small Scale Business

हर व्यक्ति बिज़नेस शुरू करना चाहता है, फिर चाहे छोटा हो या बड़ा। छोटे या लघु उद्योग बिज़नेस का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की इसमें आपको शुरुआत में ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं लगती है और आप आसानी से ऐसे स्मॉल बिजनेस आइडियाज ढूंढ के शुरू कर सकते हैं।

अगर आप इस साल बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो स्मॉल बिज़नेस सबसे अच्छा और सुरक्षित रास्ता है क्योंकि ना इसमें आपको इन्वेस्टमेंट यानी लागत लगती है और ना कुछ खोने का डर होता है।

घर बैठे बिज़नेस | Home Based Business

बिज़नेस में सबसे बड़ी लागत होती है जगह और अगर आप घर बैठे बिज़नेस की तरफ जाते हैं तो आपकी ये लागत पूरी बच सकती है। घर बैठे बिज़नेस करने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये होता है की आप खुद हर चीज़ पे बेहतर ढंग से ध्यान दे सकते हैं चाहे वो आपके स्टाफ हो, घर हो, काम हो या कुछ और।

ऐसे बहुत से घर बैठे बिजनेस आइडियाज हैं जो आप कम से कम लागत में तुरंत शुरू कर सकते हो और आगे बढ़ सकते हो।

ऑनलाइन बिज़नेस | Online Business

ऑनलाइन बिज़नेस आज की ज़रूरत बन गया है, कोरोना के बाद से पूरा विश्व इस समस्या से जूझ रहा है कि ऐसा कौन सा बिज़नेस जो सुरक्षित रूप से ऑनलाइन घर पर बैठकर ही हो जाए और उसमें कमाई भी अच्छी हो।

इस सवाल का जवाब हम नीचे आपको देंगे। फिलहाल आप ये समझिये की ऑनलाइन बिज़नेस घर बैठे बिज़नेस से एक कदम आगे है, कैसे? देखिये घर बैठे बिज़नेस में आपको घर से काम करना है लेकिन ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज का स्तर काफी बड़ा है, आप अपना ऑनलाइन काम कहीं से भी कर सकते हो।

दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इस ऑनलाइन बिज़नेस को अपना पार्ट-टाइम काम बना कर आसानी से पैसे कमा सकते हो, बस आपको इस बिज़नेस की जानकारी होनी चाहिए और लागत के तौर पर आपके पास लैपटॉप और एक अच्छा चलने वाला इंटरनेट होना चाहिए।

अब तक आपने बिज़नेस की सभी केटेगरी जानी। अब इस लेख में आगे बढ़ते हैं, जहाँ हम आपको ऊपर दी गयी सभी बिज़नेस केटेगरी के बारे में सविस्तार बताएँगे और साथ ही आपको इन सभी केटेगरी के चुनिंदा बिजनेस आइडियाज बताएँगे जो आप आसानी से शुरू करके पैसे कमा सकते हो।

Lio App में बिजनेस संभालना इतना आसान है

रेडीमेड टेम्पलेट्स, डाटा शेयरिंग, टीम फीचर, टास्क मैनेजमेंट आदि फीचर्स करते हैं आपका किराना बिज़नेस या दुनिया का कोई भी बिजनेस मैनेजमेंट आसान।
Download Lio

वो भी फ्री में

बुक फ्री वेबिनार

 

5 चीज़ें जो आपको बिजनेस शुरू करने से पहले ध्यान रखना है

अब तक आप बिज़नेस के सभी मॉडल्स ले बारे में जान ही चुके होंगे, आगे हम ये बताने वाले हैं की वो कौनसी 5 चीज़ें हैं जो आपको बिज़नेस शुरू करने से पहले ध्यान में रखनी है।

सब कुछ खुद ना करें

जब हम ये कह रहे हैं की बिज़नेस में हर चीज़ खुद नहीं करना है इसका मतलब ये नहीं है की आप किसी को काम पर रखें। इससे आपकी लागत बढ़ सकती है इसलिए बिजनेस आइडियाज की शुरुआत करने से पहले ऐसे टूल्स और प्लेटफॉर्म्स के बारे में जान लें जिससे आपके बिज़नेस का आधे से ज्यादा काम आसानी से हो जाये। नीचे हमने ऐसे ही एक ऐप के बारे में विस्तार से लिखा है।

मार्केट की मांग को समझ लें

बिज़नेस कोई ऐसी चीज़ नहीं है की “नहीं जमा तो बंद कर दिया” इसलिए जब भी बिज़नेस शुरू करने का निर्णय लें उससे पहले मार्किट की मांग और आसपास का कम्पटीशन (Competition) समझ लें और फिर निर्णय करें। अगर हम सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की बात करे तो इन्हे काफी समय लगता है स्थिर होने में। लेकिन एक बार जब ये स्थिर हो जाते है तो आपको कई गुना मुनाफा देते है।

बिज़नेस प्लान बनाएं

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले अपने बिजनेस आइडियाज के लिए एक प्लान बना लें उससे होगा ये की बिज़नेस के हर लेवल पर आपके पास एक तैयार बिज़नेस प्लान होगा जिससे आप बिज़नेस के लिए बेहतर निर्णय ले सकेंगे।

छोटी शुरुआत करें

जैसा की हमारा पूरा लेख इसी बात पर आधारित है की आप अपने बिसनेस की शुरुआत छोटी करें। एकदम से लाखों रुपयों की इन्वेस्टमेंट से आपके बिज़नेस पर नकारात्मक प्रभाव भी हो सकता है, इसलिए हमेशा ऐसा रास्ता चुनें की आपको जोखिम कम उठाना पड़े और शुरुआत से ही आपके बिज़नेस की कमाई अच्छी हो।

सही समय पर सही निर्णय

अगर आपके पास बिजनेस आइडियाज की लिस्ट है तब भी सही समय पर सही निर्णय लें, जैसे की अभी पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी आयी हुयी है और मान लो अपने आगे कभी लाखों रूपए की इन्वेस्टमेंट कर दी और फिर कुछ ऊपर-नीचे हो गया तो शायद आपको बहुत ज्यादा भुगतना पड़ सकता है।

बिजनेस आइडियाज | Business Ideas In Hindi

बिज़नेस की बात करें तो चाहे आप नौकरीपेशा इंसान हो कोई सेवा प्रदान करने वाले एक छोटे व्यापारी, इस लेख में हम आपको ऐसे बिज़नेस आईडियाज़ बताने जा रहे हैं जो आपको आगे आने वाले समय में सबसे ज्यादा कमाई देंगे।

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज की लिस्ट

नीचे पढ़ें, कुछ सर्वश्रेष्ठ स्मॉल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया –

  • दोना-पत्तल बनाने का बिज़नेस
  • पेपर बैग बनाने का बिज़नेस
  • झोले/ कपड़े बनाने का बिज़नेस
  • अगरबत्ती या मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस
  • अचार/पापड़ बनाने का बिज़नेस
  • गृह उद्योग शुरू करने का बिज़नेस
  • डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिज़नेस
  • मिनरल वाटर प्लांट
  • नमकीन आदि बनाने का बिज़नेस
  • फर्नीचर बनाने का बिज़नेस

भारत में वैसे तो निर्माण उद्योग में बहुत संभावनाएं हैं, ऊपर लिखे ये 10 मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरुआत करने के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। आगे पढ़िए स्मॉल स्केल बिजनेस की पूरी लिस्ट।

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज की लिस्ट

स्मॉल स्केल बिजनेस आइडियाज की लिस्ट

छोटे-मोटे बिज़नेस जिससे आपकी कमाई ज्यादा हो और लागत कम लगे ऐसे सभी बिज़नेस स्मॉल बिज़नेस की केटेगरी में आते हैं।

  • फ़ूड का बिज़नेस
  • कोचिंग/ट्यूशन क्लास का बिज़नेस
  • किराने की दुकान
  • फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी का बिज़नेस
  • मोबाइल दुकान और एक्सेसरीज का बिज़नेस
  • ट्रेवल एजेंसी
  • ब्यूटी पार्लर
  • डेयरी और आइसक्रीम पार्लर का बिज़नेस
  • कैब सर्विस/टैक्सी सर्विस
  • सोशल मीडिया एजेंसी

ऊपर लिखे 10 बिज़नेस आप आज ही बिना ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगाए छोटे रूप से शुरू कर सकते हैं। ऐसा नहीं है की ये बिज़नेस छोटे हैं इसलिए हमने स्मॉल बिज़नेस की लिस्ट में रखा है, स्मॉल बिज़नेस का बुनियादी मतलब ये होता है कि कम से कम पैसा लगाए ज्यादा से ज्यादा पैसों की कमाई।

बिजनेस छोटा हो या बड़ा मैनेज करो आसानी से

Lio App में है बिज़नेस के लिए 100 से ज्यादा रेडीमेड डिजिटल टेम्पलेट्स जहाँ आप अपना पूरा बिजनेस आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
Download Lio

वो भी फ्री में

बुक फ्री लाइव डेमो

 

घर बैठे बिजनेस आइडियाज की लिस्ट

ऐसे बहुत से मैन्युफैक्चरिंग और स्मॉल बिज़नेस हैं जो घर से शुरू किये जा सकते हैं अचार-पापड़ का बिज़नेस, नमकीन, किराना दुकान इत्यादि। लेकिन इस केटेगरी को अलग रखने का बुनियादी मतलब ये है की घर बैठे ऐसे बिज़नेस जो एक पार्ट-टाइम बिज़नेस की तरह शुरू किया जाए और आगे चल कर उन्हें बड़ा स्वरुप दिया जाए।

नीचे पढ़ें घर बैठे बिज़नेस की पूरी लिस्ट –

  • घर आधारित बेकरी का बिज़नेस
  • इवेंट/ट्रेवल प्लानर
  • हैंडीक्राफ्ट्स बनाने का बिज़नेस
  • कपड़े आदि बनाने और प्रिंट का बिज़नेस
  • घर/कमरे आदि किराये पर देने का बिज़नेस
  • डे केयर बिज़नेस
  • योग ट्रेनर/जिम ट्रेनर बिजनेस आइडियाज
  • टिफ़िन सर्विस
  • आर्गेनिक साबुन का बिज़नेस
  • रियल एस्टेट एजेंट

हमें यकीन है कि ये आज के दौर के ऊपर लिखे सभी घर बैठे बिज़नेस आपको बेहद आसान लगेंगे और आप इन्हें आज से ही शुरू करने के बारे में भी प्लान कर सकते हैं।

ऑनलाइन बिज़नेस की पूरी लिस्ट

जैसे-जैसे कोरोना वायरस का असर कम हो रहा है वैसे दुकान और पूरा मार्केट वापस अपने रफ़्तार पे वापस आ रहा है। लेकिन अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो ऑनलाइन बिज़नेस को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं।

नीचे पढ़ें ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज की पूरी लिस्ट –

  • यूट्यूब
  • कंटेंट राइटिंग/कॉपीराइटिंग
  • फ्रीलान्स ब्लॉग्गिंग
  • वेबसाइट डिज़ाइन और डेवलपमेंट सर्विस
  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर
  • ट्रांसलेशन सर्विसेज
  • डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • ड्रॉपशिप्पिंग
  • ऑनलाइन टीचिंग

ऑनलाइन बिज़नेस का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसमें बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत होती है, मतलब आप कभी भी कहीं से भी ऑनलाइन बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हो और अच्छी कमाई कर सकते हो।

राज्य के हिसाब से बिज़नेस आइडियाज

  • चेन्नई में बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
  • बिहार में सबसे बेस्ट बिज़नेस
  • केरल में फलते-फूलते बिजनेस आइडियाज
  • बिज़नेस जो असम में आप तुरंत शुरू कर सकते हैं
  • तमिलनाडु में सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस
  • कोलकाता में टॉप बिज़नेस जो देंगे बेस्ट रिटर्न्स
  • मुंबई में टॉप बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
Lio

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

फ्री ट्रायल शुरू करें

 

बिजनेस आइडियाज में Lio आपकी कैसे मदद कर सकता है?

आज के दौर में जहाँ बिज़नेस और इससे जुड़े काम का बोझ बढ़ रहा है वहीँ ऐसे बहुत से टूल्स हैं जो आपके बिज़नेस को आसान करने में आपकी मदद करते हैं। उन्हीं टूल्स में से एक है Lio App.

Lio App के कई महत्व है जिनमे से कुछ में आपको बताने वाला हु। 20 से ज्यादा केटेगरी में 60 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को आसान बनाते हैं। Lio App की स्मॉल बिज़नेस और शॉप जैसी बिज़नेस आधारित केटेगरी में आपके बिज़नेस से जुड़े हर डाटा के लिए रेडीमेड टेम्पलेट तैयार हैं।

Lio App के बिज़नेस ऑटोमेशन के फीचर्स आपके बिजनेस आइडियाज को सफल बनाने में आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। बिज़नेस ऑटोमेशन वो है जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस के रोज़ाना बार-बार होने वाले काम को आसानी से ऑटोमेट करके कर सकते हैं।

व्हाट्सप्प ऑटोमेशन से लेकर डैशबोर्ड, टीम फीचर और शेयरिंग जैसे तमाम फीचर्स आपके बिज़नेस को हर संभव सफल बनाने के लिए डिज़ाइन किये गए हैं।

अगर आपने अभी तक Lio App डाउनलोड नहीं किया है तो हमने यहां नीचे बताया है कि आप Lio App से कैसे शुरुआत कर सकते हैं।

Step 1: उस भाषा का चयन करें जिस पर आप काम करना चाहते हैं। Android के लिए Lio

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Download Lio

 

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।

Share you files with friends and colleagues in hindi

और अंत में

ऊपर लेख इस लेख में हमने अपनी पूरी कोशिश की है की आपको सबसे बेस्ट बिजनेस आइडिया बताएं हैं जो आपको आने वाले कई सालों तक कम से कम इन्वेस्टमेंट में सबसे ज्यादा कमाई देंगे।

ऐसा नहीं है की सिर्फ यही बिजनेस आइडियाज हैं जो आप शुरू कर सकते हो लेकिन जैसा कि आपको पहले भी हमने बताया है कि ये सारे बिज़नेस आज के लिए और आने वाले समय को ध्यान में रखकर, कम से कम इन्वेस्टमेंट में तुरंत शुरुआत करने लायक बिज़नेस हैं।

आपने अगर इस लेख को पूरा पढ़ा है तो आप हर तरीके के बिज़नेस के बारे में जान चुके होंगे जो आज के दौर में ट्रेंड में हैं और आगे भी ऐसे ही ट्रेंड में बने रहेंगे।

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here