घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 7 तरीके| Make money Online in Hindi

0
1346

क्या आप Lockdown time में घर से ही Online पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो मेरा ये article आपके बहुत काम आ सकता है| मैने अपने research में पाया है की बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी job इस corona time में जा चुकी है और बहुत से talented student घर पर बैठे हैं जिससे उनका बहुत time waste हो रहा है| इसी reason को देखते हुए मैने अपने इस article में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 7 तरीके के बारे में बताना का निश्चय किया है|

आपको मै बताना चाहूँगा की बहुत लोग work from home करके Online के जरिए हर महीने 70k से ज्यादा पैसे कमा रहे हैं| अगर आप सिर्फ Hindi में ही काम कर सकते हैं तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है| मै जो ये आपको 7 Ways To Make Money Online बताने वाला हूँ ये Hindi वालों के लिए भी बहुत काम आने वाला है और मेरे बताये इन 7 तरीके से आप हर महीने minimum 40k से 45K तक आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं|

7 Ways To Make Money Online

अगर आप मेरे blog पर first time आए हैं तो आपको मै बता दूँ की मेरा इस deepawaliseotips Website के साथ साथ YouTube पर अपना खुद का Channel भी है Learn & Earn With Pavan Agarwal के नाम से और मैने अभी January में 100 Free Blog Review की एक series start की है| यदि आप मेरे इस article को ध्यान से पढ़ते हैं तो ये आपके लिए एक बहुत अच्छी opportunity है की future में आप मेरे साथ connect होकर work from home के जरिये Online पैसे कमा सकें.

जो ये 7 ways मै आपको बताने वाला हूँ इन काम के लिए मुझे लोगो की जरूरत रहती है और अगर आपमें ये talent है तो आप मुझे Email के जरिये बता सकते हैं, लेकिन जब आप मुझे Email करें तो एक proper way में करें. इस article के last में, मै आपको ये भी बताऊंगा की आपको मुझे Email किस प्रकार करना है.

यदि आप online पैसे कमाना चाहते हैं तो blogging भी एक best option है| उसके लिए आपको blogger बनने की सारी information लेनी होगी और उसके लिए आपको domain और hosting की भी जरूरत होगी आप मेरे इन articles की मदद ले सकते हैं:

घर बैठे (ऑनलाइन) पैसे कमाने के 7 नायाब तरीके

1. Virtual Assistant

Online पैसे कमाने के तरीको में से सबसे अच्छा काम Virtual Assistant का है क्योकि Virtual Assistant companies, business, bloggers, youtubers आदि को प्रशासनिक सेवाएं देने के लिए skilled होते हैं| इस lockdown time में ज्यादातर companies online के द्वारा ही लोगो से काम करवा रही हैं| इससे उनका भी फायदा हो रहा है| आप भी इस opportunity का फायदा उठा सकते हैं और Virtual Assistant का काम करके work from home के जरिये पैसे कमा सकते हैं|

Virtual Assistant के काम को करने के लिए पहले आपको online काम search करना होगा| उसके लिए आपको 3 काम करने हैं first आपको Virtual Assistant से सम्बन्धित Facebook groups को join करना है, second आपको Freelancer पर आपने एक Profile create करना है, Third आपको ऐसे bloggers या youtubers को ढूंढ़ना है जिन्हें Virtual Assistant की जरूरत हो| आप उनसे Email या उनके Social media accounts के जरिये contact कर सकते हैं| जब आप उनसे contact करें तो आपको ये ध्यान में रखना है की आपके approach करने का जो तरीका हो वो ऐसा होना चाहिए की उन्हें लगे की आप उनके काम आ सकते हैं|

मै आपको अपना ही example बताता हूँ अगर आप मुझे contact करते है तो मुझे तो virtual assistant की जरूरत already है क्योकि मेरे channel पर बहुत सारे users के comments आते हैं और मै उन सभी comments के reply भी करता हूँ| इसके साथ ही जब से मैने free blog review की series start की है तो मुझे सामने वाले bloggers को उनके phone में voice setting कराने में मेरे तरीबन 3 से 4 productive hours waste हो जाते हैं जिस कारण अभी तक मैने Twitter पर अपना account भी नहीं बनाया है|

अगर आप को लगता है की आप इन काम को कर पायेंगे तो आप मुझे contact कर सकते हैं या अन्य किसी youtubers से contact करें तो आप उन्हें अच्छे से समझाए की आप उनके social media accounts और उनके clients को अच्छे से handle कर सकते हैं| जो लोग freelancer पर virtual assistant का काम कर रहे हैं वो लगभग 1 hour का 3000 rs. charge करते है तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की उनकी per month की income कितनी होगी| जब आप freelancer पर काम करने start करें तो आप starting में per hours charge 500 या 1000rs. ही रखें क्योकि इससे आपको जल्दी काम मिलेगा और आसानी से आप 4-5 hous काम करके 2000 से 4000 rs. की earning कर सकते हैं|

2. ग्राफिक डिज़ाइनर (Graphic Designer)

Graphic Designer वे लोग होते हैं जो graphic designs तैयार करते हैं| यह एक प्रकार की image होती है जिसे text और graphic की मदद से बनाया जाता है| यदि आप एक Graphic designer हैं तो आप घर बैठे बड़े आराम से 30k से 35k तक हर महीने पैसे कमा सकते हैं|

अगर आप को Graphic designing नहीं आती है तो social media पर आपको ऐसे apps मिल जायेंगे जिनसे आप graphic design करना सीख सकते हैं| Online graphic designs का काम ढूंढ़ने के लिए आपको Advertisment companies, Youtubers, Bloggers आदि से contect करना हैं और उन्हें अपने graphic designs के बारे में बताना है| हो सके तो आप उन्हें अपने design किये हुए कुछ बेहतरीन design के samples भी send करें|

आप अपने graphic design का idea बड़े बड़े youtubers के channel के thumbnail से ले सकते हैं और जब आप दूसरे B या C grade वाले youtubers और bloggers को approch करें तब आप उन्हें बताये की कैसे आप उनके लिए एक बढ़िया और attractive thumbnail बना कर उनके channel पर traffic increase कर सकते हैं| यदि उन्हें आपका idea पसंद आता है तो वो आपको इसके अच्छे पैसे भी देंगे|

3. Caption Creator

क्या आपने आज पहले Caption Creator के बारे में सुना है? अगर हाँ, तो ये बहुत अच्छी बात है| लेकिनअगर नहीं सुना है तो आपको मै बता दूँ की Caption Creator उन्हें कहा जाता है जो Graphic Design से तैयार किये हुए image में text लिखने का काम करते हैं|

आपने अक्सर Social media जैसे youtube, facebook पर ऐसी images देखी होंगी जिनके Title देखते ही आपको उसके बारे में जानने का मन करता है की उसमे आखिर ऐसा है क्या! और आप उस पर click करके पढ़ने भी लगते हो| इसके विपरीत ऐसे भी Title देखे होंगे जिन्हें आपने देखा तो होगा लेकिन पढ़ा नहीं होगा|

क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों? नहीं, चलिए मै आपको बताता हूँ ऐसा इसलिए होता है क्योकि इन दोनों के Titles में जो words use किये जाते हैं उनमें presentation का फर्क होता है| अगर आप मेरी दूसरी websites में देखेंगे तो उनमें में जो मै Images Use करता हूँ उन्हें Graphic Designer और Caption Creator द्वारा ही ready कराता हूँ| आप ये समझ लीजिए की Graphic Designer और Caption Creator एक दूसरे से जुड़े हुए हैं| Caption Creator के काम में आप starting में per hour Rs. 150 से 400 तक earn कर सकते हैं|

फिर जैसे जैसे आपका काम बढ़ने लगेगा आप अपने charges बढ़ा सकते हैं| हो सके तो एकदम starting में आपको free में ही service दे जिससे अगर youtubers आपका काम पसंद आता है तो वो आपको अच्छी payment भी देंगे|

4. Social Media Manager

आपको लग रहा होगा की Social Media Manager की job बहुत पुरानी हो गयी है| लेकिन यह Job, Online की दुनिया में अभी भी बहुत successful है| Social Media Manager की job Profile Virtual Assistant के जैसे ही होती है| आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की virtual assistant के बहुत सारे काम होते हैं जैसे social media accounts को handle करना, meeting schedule करना, लोगों से collaborate करना आदि और इसके विपरीत social media manager का काम सिर्फ social media accounts को handle करना होता है|

जैसे की मैने आपको पहले भी बताया हुआ है की मुझे अपने social media accounts को handle करने के लिए लोगो की जरूरत रहती है तो आप सोच सकते हैं और जो दूसरे बड़े बड़े youtubers होंगे उन्हें भी अपने social accounts handle करने के लिए ऐसे लोगों की जरूरत होगी|

आप इसमें same वही process follow कर सकते है जो आप virtual assistant के काम को search करने के लिए करेंगे| Online आप social media manager की job से हर महीने 45k से 50k तक earn कर सकते हैं|

5. Find Kids Channel

ये जो job profile है बहुत ही interesting और hard work वाली है| Interesting इसलिए कह रहा हूँ क्योकि इसमें आपको बच्चों के channel को find करना है| क्या आपने कभी इनकी stories पर गौर किया है? अगर नहीं किया हो तो अब जरूर ध्यान देना|

इसमें आपको दो प्रकार की बात notice करने को मिलेगी पहला ये की कुछ kids channel Moral stories पर base कहानियाँ अपने channel पर दिखते हैं और कुछ channel challenges stories पहेली आदि को अपने channel पर दिखाते हैं| जो लोग नहीं जानते उन्हें मै बता दूँ की specially kids के लिए youtube पर मेरा एक और channel है|

अब बात करते हैं Hard Work की| Hard work मैने इसलिए कहा था क्योकि इन kids channel में आपको challenges stories, task, work आदि से related एक list तैयार होगी| इसके लिए आपको काफी searches करनी होगी तभी आपको अलग अलग तरह के ideas मिलेंगे|

अब आप सोच रहे होंगे की आपको इससे क्या फायदा होने वाला है तो आपको मै बता दूँ kids channel में Moral stories तो डालना आसान है लेकिन उसमे challenges को add करने के लिए हर बार new ideas की जरूरत होती है. आप इन ideas की एक list बनकर उसे अलग अलग youtubers को sell कर सकते हैं| एक idea पर आपको 500/- या उससे ज्यादा भी payment मिलो सकती है

इन challenges ideas से अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो पहले आपको ऐसे youtubers search करने होंगे जिनके kids channnel पर traffic तो आता हो लेकिन वे moral stories के साथ साथ challenges stories, task आदि दिखाने में interested हो| तो ये profession आपके बहुत काम आ सकता है|

6. विडियो एडिटर (Video Editor)

अगर आपको video editing में interest है तो आप online video editing के द्वारा per hour के हिसाब से 1000/- या 3000/- तक पैसे earn कर सकते हैं| Freelencer पर मैने खुद भी अपनी video की editing के लिए 3 video editors hire कर रखे हैं| जिनको मै 10min. की video editing के लिए 500/- pay करता हूँ|

अगर आप video editing करना जानते हैं तो आप भी freelancer पर profile create करके या youtubers से contact करके उन्हें अपने video editing skills के बारे में समझाए| Starting में आप ज्यादा बड़े Youtubers को contact मत कीजिये क्योकि उनके पास पहले से ही अच्छे video editors मौजूद होते हैं. आप उन्हें target जिनके channels पर average traffic आता है.

जब आप ऐसे youtubers को approach करेंगे तब आपके chances हो सकते हैं की वें आपसे अपने videos की editing कराए आप अलग अलग youtubers को अपने skills के बारे में बताये जिससे आपको ज्यादा काम मिल सके. शुरुआत में आप अपने charges कम ही रखें और फिर बाद में जब आप video editing के काम में माहिर हो जाए फिर आप charge ज्यादा कर सकते हैं.

7. कंटेंट राइटर (Content Writer/Proofreader)

Make Money Online के 7 तरीके में से ये last profession है| Content Writer का काम होता है किसी subject पर article लिखना और Proofreader का काम होता है जो article content writer ने लिखा है उसकी proofreading करना| मतलब उस article में अगर कोई grammatical mistakes और plagiarism का पता लगाना|

Freelencer पर आप अपनी content writer की profile create करके या website owners से contect करके अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं| लेकिन मै आपसे यही कहना चाहूँगा की आप Proofreader पर ज्यादा ध्यान दें| क्योकि proofreader content writer किये हुए काम की जांच करता है जैसे सभी subheadings पर article लिखा गया है या नहीं आदि|

Proofreading में आपको content writer के compersion में 3x गुना ज्यादा payment भी मिलती है| लेकिन अगर आप content writing के काम में ज्यादा comfortable महसूस करते हैं तो आपको यह कोशिश करनी चाहिए की आप ज्यादा से ज्यादा writing का work voice search के जरिये ही करें|

इससे आपको double फायदा होगा पहला यह की आप ज्यादा articles लिख पायेंगे और दूसरा ज्यादा articles लिखने की वजह से आपकी income भी ज्यादा हो पायेगी| शुरुआत में आपको थोड़ी problem होगी लेकिन बाद में ये आपके routine में आ जाएगा|

Last But Not The Least इस article की शुरुआत में मैने कहा था की अगर आपमें इन में से कोई भी talent है तो आप मुझसे contact कर सकते हैं|

आप Email के जरिये मुझे अपने skills के बारे में बता सकते हैं| लेकिन Email करने का तरीका आपका proper way में होना चाहिए जैसे जब आप Email करें तो आपकी email id 1234564 ऐसे नहीं होनी चाहिए|

आपको Email के Subject को ध्यान से लिखना है जैसे आप किस profession के regarding में contact कर रहे हैं| आपका email maximum 300 words का ही होना चाहिए क्योकि ज्यादा lengthy emails professional नहीं होते हैं|

यदि आप इन सभी बातो का ध्यान रखते हैं तो आप मुझे बता सकते है की आप किस काम में माहिर है| अगर मुझे आपके approch करने का तरीका पसंद आता है तो मै आपको future में जरूर contact करूँगा|

Conclusion: 7 Ways To Make Money Online

इस article को लिखने का मेरा मकसद यह है की आप lockdown time में घर बैठे आराम से online पैसे कमा सकें| यह Moneymethod आपके online पैसे कमाने ने बहुत help कर सकता है|

आपको मैने जो Graphic Designer, Caption Creator और Video Editor की job बतायी है आप उसे अपने Mobile के जरिये भी कर सकते हैं| इन काम के लिए Laptop इतना compulsory नहीं है|

अगर आप high level पर video editing का काम करते हैं तब आपको laptop की requirement होगी| इस समय kids channel पर challenges की requirement भी boom पर है|

इसी के साथ में आशा करता हूँ की आपको मेरा ये article (7 Ways To Make Money Online) आपके लिए useful साबित होगा| अगर आपको मेरा article पसंद आया है तो इसे जरुरतमंदो के साथ share करें|

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here