10 Marketing Ideas जिससे बिज़नेस को बना सकते है Successful

0
496

10 Marketing Ideas जिससे बिज़नेस को बना सकते है Successful किसी भी बिज़नेस को आगे ले जाने में मार्किटिंग का अहम रोल होता है. यदि आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट की सही मार्किटिंग करते हैं तो वो बिज़नेस सफल हो जाता है. लेकिन मार्किटिंग कैसे की जाए इसकी सही जानकारी ना होने के कारण अक्सर कई बाधाओं सामने आ जाती हैं. हमारे आसपास कई ऐसे उदाहरण मौजूद होते है, जिनमें लोगों के पास बिज़नेस के लिए एक अच्छा प्लान तो होता है, लेकिन सही  जानकारी ना होने के कारण वह ग्राहकों तक नहीं पहुँच पाते. अगर आप भी अब तक अपने बिज़नेस और काम को लेकर उलझन में है तो आपको Best Business Trainer in India की मदद जरूर लेनी चाहिए.

बिजनेस की शुरुआत करने से पहले कई तरह के सवाल हमारे सामने आते कि कौन सा बिज़नेस करें, कैसे बिज़नेस को आगे ले जाएं, मार्केटिंग में पकड़ कैसे मज़बूत करें, तो अब चिंता करना छोड़िए. हम आपके इन सभी सवालों का जवाब लेकर आए हैं. आज के इस लेख में हम आपको 10 ऐसे मार्किटिंग आइडिया के बारे में बताएगें जिन्हें अपनाकर आप मार्किटिंग पर अपनी पकड़ मजूबत कर सकते हैं.

1. डायरेक्ट सेलिंग (Direct Selling)

डायरेक्ट सेलिंग मार्केटिंग में आप अपने ग्राहकों के संपर्क में सीधे आते है. एवोन और एमवे जैसी कंपनी इसका बहुत अच्छा उदाहरण है जिन्होंने इस तरह से अपना एक अलग मार्केट और ग्राहक तैयार कर सफलता प्राप्त की है. इस तरह की मार्केटिंग में सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप अपने ग्राहकों का एक ग्रुप तैयार कर उन्हें अपने प्रोडक्ट की जानकारी दें और यहाँ अपने ग्राहकों को आकर्षित कर उन्हें अपना प्रोडक्ट सेल करें.

2. कॉज मार्केटिंग (Cause Marketing)

अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आप कॉज मार्किटिंग भी कर सकते हैं.  इसमें ग्राहकों के लिए अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर कुछ ऐसे कारण उत्पन्न करते है जिससे वह किसी और ऑफर की जगह आपके प्रोडक्ट या सर्विस का ही चयन करें. इसका सबसे अच्छा उदाहरण मर्सिडीज और ऑडी जैसी कार कंपनिया है, जिनका अच्छा खासा मार्किट उपलब्ध है. परंपरागत मार्किट के तरीकों को तोड़कर कुछ नया कर के यह कंपनिया काम कर रही हैं.

3. एम्पलॉयी मार्केटिंग (Employee Marketing)

बहुत से बिज़नेस अपने एम्प्लाइज को अपने पोटेंशिअल कस्टमर्स और ब्रांड एंम्बेसडर मानते है. इस फैक्ट में भरोसा रखते हुए कुछ व्यक्ति अपने प्रोडक्ट्स पर अपने एम्प्लाइज को इसलिए बैनिफिट्स के रुप में डिस्काउंट देते हैं ताकि एम्प्लोई इन प्रोडक्ट और सर्विस से खुश हो जाएं और इसका प्रमोशन भी करते रहें. जिससे बिज़नेस को बढ़ाने में मदद मिलती हैं. आपके बिज़नेस के लिए यह मार्किटिंग आइडिया बहुत कारगार साबित हो सकता है.

4. इंटरनेट मार्केटिंग (Internet Marketing)

यह एक बेहतरीन मार्किटिंग आइडिया है.  इंटरनेट मार्केटिंग कई तरह से की जा सकती है.  इसमें आप सोशल मीडिया, ई-मेल, ब्लॉगिंग आदि में से किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते है. आज के समय में मार्केटिंग का यह इफेक्टिव और कम कॉस्ट वाला तरीका है.

5. बिज़नेस टू कस्टमर मार्केटिंग (Business to Customer Marketing)

आज के समय में मार्किटिंग करने का एक और अच्छा तरीका है बिज़नेस टू कस्टमर मार्केटिंग. इसमें कंपनी सीधे अपने ग्राहक से संपर्क में रहती है, डायरेक्ट ही अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज कस्टमर्स को देती हैं. साथ ही कई स्थितियों में यह अपना बिज़नेस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से ऑपरेट करती है.

6. बिज़नेस टू बिज़नेस मार्केटिंग (Business to Business Marketing)

बिज़नेस टू बिज़नेस मार्केटिंग में कई चैनल शामिल होते है और सभी में चैनल प्राइस, बेचने और खरीदनें का तरीका, पेमेंट का तरीका, स्टोरेज आदि से संबंधित कई निर्णय भी लेने होते है. आप भी अपने बिज़नेस में ग्रोथ लाने के लिए इस बिज़नेस टू बिज़नेस मार्केटिंग का सहारा ले सकते है.

7. पॉइंट ऑफ पर्चेस मार्केटिंग (Point of Purchase Marketing)

आप पॉइंट ऑफ पर्चेस या पॉइंट ऑफ सेल मार्केटिंग भी कर सकते हैं. जैसे कि आप किसी मॉल में जाते है, तो बिलिंग काउंटर के पास कुछ प्रोडक्ट इसलिए रखे जाते है ताकि ग्राहक उसकी ओर आकर्षित हो सकें. वहां सेलर का लक्ष्य उन प्रोडक्ट्स की तरफ ग्राहक को आकर्षित करना होता है. अपने प्रोडक्ट की सेल्स बढ़ाने के लिए यह मार्केटिंग का एक बेहतरीन तरीका है.

8. कोब्रांडिंग और एफ़िनिटी मार्केटिंग (Co-Branding and Affinity Marketing)

किसी भी बिज़नेस में यह एक सच्चाई है कि आपके कॉम्पिटिटर आपके ग्राहकों को बांट देते है, लेकिन दूसरी सच्चाई यह भी है कि कई ऐसे बिज़नेस होते है, जिनके साथ आप अपने ग्राहक साझा करते है. को ब्रांडिंग और एफ़िनिटी इन्हीं में से एक मार्केटिंग का तरीका है.

9. अर्न मीडिया (Earn Media)

आप अर्न मीडिया मार्किटिंग भी कर सकते हैं.  मीडिया मार्केटिंग के लिए बहुत जरुरी चीज है. आप ब्रांडेड मीडिया या पेड मीडिया का सहारा ले सकते हैं. अर्न मीडिया मुफ्त मीडिया का जरिया भी है, इसका मुख्य साधन पब्लिक रिलेशन है. इसे कई बार समाचार पत्रों, मैगज़ीन या ब्लॉग के माध्यम से भी उपयोग किया जाता है.

10. पेड मीडिया एडवरटाइजिंग (Paid Media Advertising)

पेड मीडिया एडवरटाइजिंग के तहत आप अपने बिज़नेस का प्रमोशन तेजी से करा सकते हैं. पेड मीडिया एडवरटाइजिंग ब्रांड प्रमोशन का सबसे अच्छा जरिया है. इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होते है लेकिन जल्दी ही यह पैसे वसूल भी हो जाते है. इसके जरिये आप पैसे देकर मीडिया से अपना प्रमोशन करा सकते हैं.

बिज़नेस को आगे बढ़ाने में यह 10 मार्किटिंग आइडिया आपकी बहुत मदद कर सकते हैं. आप अपने बिज़नेस के लिए इनमे से कोई भी मार्केटिंग का तरीका यूज़ कर सकतें है. यह पूरी तरह आपके बिज़नेस के प्रकार और आपकी लोकेशन पर डिपेंड करता है कि आप किसे चुनते हैं. किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले बिज़नेस के लिए एक परफेक्ट प्लान बना लेना चाहिए ताकि उसी के हिसाब से आगे बढ़ सके इससे आपको अपने बिज़नेस में सही सफलता पाने में मदद मिल सकेगी.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको Motivational Coach For Entrepreneurs का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program  का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here