Online Paise Kaise Kamaye Statista के एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2024 के इस महीने तक INDIA में तकरीबन 120 करोड़ Internet Users हैं , लेकिन इनमें से करीब 2% लोग ही इंटरनेट का सही USE करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं |
वही बाकी के 98% यूजर्स को या तो ऑनलाइन पैसे कमाने के सही तरीके के बारे में जानकारी नहीं हैं या फिर वो सिर्फ रील्स वीडियो देखने के लिए इंटरनेट का USE करते हैं ,
लेकिन अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं , जो 2024 में ऑनलाइन पैसे कमाकर अपने आप को Financial Free रखना चाहता हैं |
तो आज का हमारा यह पोस्ट ( Online Paise Kaise Kamaye ) आपके लिए बहुत Helpful होने वाला हैं |
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको 30 से भी ज्यादा ऐसे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं |
जिसके जरिये आप 2024 में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं ,
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की हम इस पोस्ट में ऑनलाइन पैसे कमाने के कुल 2 Type के तरीकों के बारे में बताएँगे , जिनके नाम आप यहां निचे देख सकते हैं |
- Without Investment ( बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके )
- With Investment ( और इन्वेस्टमेंट करके ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके )
तो चलिए अब हम ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना शुरू करते हैं ,
सुनिए भैया जी – क्या आपके पास Laptop या Computer नहीं है निराश मत होइए , क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको ज्यादातर टाइम पैसे कमाने वाले ऐप और पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताएँगे , जहाँ से आप मोबाइल के जरिये भी Online Earning कर सकते हैं |
Table of Contents
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ेगी
2024 में अगर आप घर बैठे Long Time तक इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए आप फटाफट यहाँ नीचे बताये गए चीजों का व्यवस्था कीजिये
- स्मार्टफोन ( जो Hang न करता हो )
- Laptop/Computer ( इसके बिना भी काम चल जायेगा )
- इंटरनेट कनेक्शन
- बैंक अकाउंट/UPI/ पेटीएम
- थोड़ा धैर्य ( अगर Long Time तक पैसा कमाना है तो )
एक जरूरी बात – इस पोस्ट में हम जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे बताने जा रहे हैं , उन तरीकों के जरिये सभी प्रोफेशन के लोग पैसे कमा सकते हैं , चाहे वो फिर स्टूडेंट्स , हाउसवाइफ , ऑफिस कर्मचारी या फिर बेरोजगार युवा क्यों ना हो |
मेरी ऑनलाइन तरीके से होने वाली कमाई और Earning Proof
मेरा मानना यह है की , आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का सही Information सिर्फ वही व्यक्ति दे सकता है , जो खुद ऑनलाइन पैसे कमाता हो |
यहाँ नीचे दिए गए Image में आप मेरी ऑनलाइन अलग अलग तरीकों से होने वाली कमाई का Proof देखिये , ताकि आपको यह बिस्वास हो जाएँ की आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में वही व्यक्ति बता रहा हैं |
जो खुद ऑनलाइन कमाता हैं |
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ( Without Investment )
यहाँ नीचे हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं , जिनके जरिये पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपया इन्वेस्ट नहीं करना पड़ेगा |
और यकीन मानिये दोस्तों , अगर आप इन तरीकों को अच्छे से करते हैं , तो आप 2024 में ऑनलाइन लाखों रूपए की कमाई करने लग जायेंगे |
#1. HDFC Financial Consultant बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए
अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं हैं , और आप सिर्फ मोबाइल का USE करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं , तो मेरे ख्याल से आपको HDFC Bank के Financial Consultant Job को करना चाहिए |
इस जॉब में आपको दुसरे लोगो को HDFC Bank का Insurance Sell करना होता हैं , जिससे आपकी कमीशन के रूप में कमाई होती हैं |
HDFC Financial Consultant जॉब की सबसे अच्छी बात यह हैं , की आप इसे घर बैठे ही कर सकते हैं आपको ब्रांच में जाकर काम करने की जरुरत नहीं हैं |
और इस जॉब को पाने के लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , यहाँ नीचे दिए गए Table में आप इस जॉब के बारे में Overview Details को देखिये |
जॉब का नाम | HDFC Financial Consultant |
सैलरी | ₹16000 से ₹25,000 |
योग्यता | 12 वी पास |
पैसे कैसे मिलेगा | आपके बैंक अकाउंट में |
अप्लाई | Apply Now |
HDFC Financial Consultant कैसे बने
अब दोस्तों अगर आप घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए HDFC के Financial Consultant जॉब को करना चाहते हैं ,
तो इसके लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.hdfclife.com/insurance-careers पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा |
इसके बाद HDFC Team आपके अकाउंट को Active कर देगी | जिसके बाद आप दुसरे लोगो को HDFC Bank का Insurance बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
वैसे दोस्तों Insurance को बेचने से मेरा मतलब है , दूसरे व्यक्ति का HDFC Bank में Insurance करवाना ,
अब दोस्तों अगर आप इस जॉब को करके , घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं | तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( HDFC Financial Consultant Job क्या हैं , कैसे करें ) को पढ़िए
या यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |
#2. Dropshipping Business शुरू करके पैसे कमाइए
दरअसल दोस्तों Dropshipping एक ऐसा ऑनलाइन Business हैं | जिसमे आपको Supplier से सस्ते प्राइस पर प्रोडक्ट को खरीदकर उसे ऑनलाइन महंगे दामों में बेचना होता हैं |
आमतौर पर Dropshipping Business में हमें ऐसे प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना होता हैं , जो मार्किट में नया नया होता हैं और जो प्रोडक्ट Flipkart , Amazon पर नहीं होता हैं |
लेकिन अभी के समय में जो प्रोडक्ट Amazon या बाकी के E- Commerce पर भी मौजूद हैं , उसे भी आप खुद का एक Individual Shopify Store बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं |
आज के समय में जो प्रोडक्ट आपको Amazon या Flipkart पर 1500 का मिलता हैं , बिलकुल वही प्रोडक्ट आपको INDIAMART पर मौजूद कोई Supplier 500 में दे देगा |
उदहारण से समझिए
Flipkart पर मुझे यह Protable Mini Air Cooler 1350 रूपए में मिल रहा हैं | जिसका Screenshot आप यहाँ नीचे देख सकते हैं |
और सेम यही प्रोडक्ट मुझे INDIAMART पर मौजूद एक Supplier 300 रूपए में दे रहा हैं ,
और मैं Supplier से इस Portable Mini Cooler को अपने Shopify Store ( Cityhomemart ) पर 1297 रूपए का बेच रहा हूँ |
यहाँ नीचे दिए गए Screenshots में आप मेरे Shopify Store को देख सकते हैं |
अब आप खुद सोचिए की मुझे हर एक Sale पर कितना Profit हो रहा हैं | मुझे हर एक Sale पर तकरीबन 997 रूपए का प्रॉफिट हो रहा हैं |
हालाँकि यह मेरा Net Profit नहीं हैं , क्योंकि मैंने फेसबुक Ads Run करके अपने प्रोडक्ट को Sale किया हैं | और फेसबुक Ads Run करने में अच्छे खासे Amoint में पैसे लग जाते हैं |
यहाँ नीचे आप सबसे पहले Dropshipping Business के बारे में एक Overview Details को समझ लीजिये ,
इसके बाद में हम आपको Dropshipping Business कैसे शुरू करना हैं , उसके बारे में बताते हैं |
Main Point | Details |
---|---|
Dropshipping किन लोगो के लिए बेस्ट हैं | | जो लोग थोड़ा बहुत बिज़नेस समझते हैं | |
इन्वेस्टमेंट | लगभग 5000 रूपए करना पड़ेगा |
कमाने का तरीका | Supplier से सस्ते दामों में प्रोडक्ट खरीदकर उसे महंगे दामों में बेचकर |
पैसे कैसे मिलेंगे | आपके बैंक अकाउंट में |
डेली की कमाई | कोई लिमिट नहीं हैं |
कितने दिनों में कमाई शुरू हो जाएगी | लगभग 1 महीना में |
घर बैठे Dropshipping Business को कैसे शुरू करें
अब दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Dropshipping Business को शुरू करना चाहते हैं | तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक Winning Product को Choose करना होगा |
Dropshipping के भाषा में हम Winning Product ऐसे प्रोडक्ट को कहते है , जो प्रोडक्ट Trending और Problem Solving होते है , और जिनपर हमें भरोसा रहता है की अधिक से अधिक लोग इसे BUY करेंगे |
एक बार जब आप अपने Dropshipping Business के लिए Winning Product को Choose कर लेते है , तो इसके बाद आपको INDIAMART , Roposo जैसे वेबसाइट पर जाकर अपने प्रोडक्ट का Supplier खोज कर एक Shopify Store बना लेना है |
एक Shopify Store बनाने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट को अपने स्टोर में Add करके Facebook Ads को Run करना है |
जिससे आपकी Sales आएगी और जब आपकी Sales आना शुरू हो जाएगी , तो अपने कस्टमर की जानकारी को आपको Supplier के पास भेजना होगा |
जिसके बाद Supplier आपके नाम से कस्टमर के पास प्रोडक्ट को भेज देगा |
अब दोस्तों अगर आप इस पुरे बिज़नेस को अच्छे तरीके से समझना चाहते है , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |
इस पोस्ट में मैंने Winning Product को Choose करने से लेकर Dropshipping Business से लाखों रुपए कमाने तक के बारे में जानकारी दी है |
आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर भी Dropshipping Business के बारे में अच्छे तरीके से समझ सकते हैं |
#3. यूट्यूब वीडियो बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए
जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बात आती हैं, तो Youtube का नाम सबसे पहले आता हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण यह हैं की YouTube आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया हैं , जिसके जरिये लाखों लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहें हैं |
आपको बताते चले की Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको एक Youtube Channel बनाकर उस पर अपना वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा,
इसके बाद जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे के Watch Time पूरा हो जाता है, तब आप अपने Channel को Monetize करके Youtube से ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं |
आमतौर पर YouTube से पैसे कमाने के लिए हमें हमारे Videos पर Ads लगाना होता हैं , लेकिन Ads लगाने के आलवा भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसके जरिये आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं |
यहाँ नीचे आप YouTube से Income करने के कुछ अन्य पॉपुलर तरीकों के बारे में पढ़ सकते हैं ,
Main Point | Details |
---|---|
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा | वीडियो बनाना होगा , |
इन्वेस्टमेंट | नहीं |
कमाने की तरीका | एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रोमोशन इत्यादि |
महीने की कमाई | ₹5000 से ₹100000 |
पैसे कैसे मिलेंगे | आपके बैंक अकाउंट में |
कितने दिनों बाद पैसे मिलने लगेंगे | लगभग 6 महीना बाद |
2024 में YouTube से ऑनलाइन पैसा कमाना कैसे शुरू करें
अब दोस्तों अगर आप भी साल 2024 से YouTube के जरिये ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं , तो सबसे पहले तो आपको यह तय करना होगा ,
की आखिर आप किस Niches का Video बनायेंगे , मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप उसी Topic पर अपना Channel शुरू करें |
जिसमे आपका Intreast हो , साथ ही अपने Video का Niches Choose करते समय इस बात का खास ख्याल रखे , की आपने जो Niches चुना हैं , उसपर अच्छा खासा View आने की सम्भावना हैं |
क्योंकि YouTube पर जितना ज्यादा Views आएगा , आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी |
अब एक बार जब आप अपना Video का Niches तय कर लेते हैं , तो इसके बाद बस आपको एक YouTube Channel बनाकर वीडियो अपलोड करते जाना हैं |
और 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाने पर अपने Channel को Monetize करके पैसा कमाना हैं |
बाकी अगर आप अपने YouTube Channel पर जल्दी से जल्दी सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye ) को पढ़िए |